रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज का आगाज हो गया है। आज मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा ने फिर से फैंस को अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश किया है।
इस मैच में रोहित शर्मा पहली पारी में 19 गेंदों का सामने करने के बाद महज 3 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को उमर नाजिर ने आउट किया। रोहित के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी इस मैच की पहली पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जायसवाल पहली पारी में 8 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान रहाणे भी 16 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर 11 और शिवम दूबे 0 रन पर आउट हुए। मुंबई के 60 से कम के स्कोर पर 7 विकेट आउट हो गए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को रणजी का मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर लगभग 10 सालों के बाद उतरे। उन्होंने नवंबर 2015 में आखिरी बार रणजी का कोई मुकाबला खेला था। रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने यहां भी अपने फैंस को निराश किया है।