सिटी रिपोर्टर
खरड़: कांग्रेस हाईकमान के दिशा निर्देशों अनुसार देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहिब डाक्टर बी आर अंबेदकर जी के बारे में की गई अभद्र शब्दाबली के खिलाफ और दलित समाज विरोधी भाजपा सरकार और भारतीय संविधान का अपमान करने वालों के खिलाफ आज गांव झंजेड़ी में जय बापू, जय भीम, जय संविधान मुहिम को जारी रखते हुये ब्लाक कांगे्रस खरड़ के प्रधान गुरिंदर सिंह वैद्यवान के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन के दौरान मीटिंग की गई जिसमेें हल्का इंचार्ज खरड़ कांग्रेस पार्टी विजय शर्मा टिंकू ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत हटाया जाये और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही की जाये ताकि देश के महान नेताओं के खिलाफ कोई ऐसी अभद्र शब्दाबली इस्तेमान न कर सके। इस अवसर पर हल्का इंचार्ज खरड़ कांग्रेस पार्टी विजय शर्मा टिंकू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है, लोगों में नफरत का बोल बाला पैदा कर रही है जिसे हिंदोस्तान के लोग कभी भी सहन नही करेगें। इस अवसर पर उन्होनें संविधान की रक्षा करने की अपील की। गुरिंदर सिंह वैद्यवान ब्लाक कांग्रेस प्रधान खरड़, हंसराज सिंह बूथगढ़ चेयरमेंन एससी विंग कांग्रेस जिला मोहाली, मंगत खान झंजेड़ी प्रमुख प्रवक्ता कांग्रेस जिला मोहाली, गगनदीप सिंह तोलेमाजरा मैंबर ब्लाक समिति, मास्टर सुरजीत सिंह स्वाड़ा, लाभ सिंह, अमन शर्मा, कर्मजीत सिंह आदि ने भी मीटिंग को संबोधित किया और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। मीटिंग में पवन कुमार राणा मछली कलां, अमरीक सिंह, सतविंदर सिंह, जसबीर सिंह, सोहन सिंह,हरमेश सिंह, गौरव राणा, मखण सिंह, राकेश कुमार, रूकमदीन खान, महिंदर सिंह तथा सोनू शर्मा और कुलदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।