मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को आयुध कारखाने (आयुध निर्माणी भंडारा) में विस्फोट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।जवाहर नगर इलाके में स्थित कारखाने कारखाने में विस्फोट के कारण छत ढह गई, जिससे एलटीपी सेक्शन में काम कर रहे 14 कर्मचारी फंस गये। शुरुआती प्रयासों में तीन कर्मियाें को बचा लिया गया, जबकि एक कर्मचारी की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए एक उत्खनन मशीन का इस्तेमाल किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गयी है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब पांच किलोमीटर दूर तक सुनायी दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कारखाने में हुए विस्फोट में हताहतों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि पांच कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अधिकारी विस्फोट स्थल पर हैं और नागपुर से बचाव दल जल्द ही पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीमें भी मदद के लिए तैयार हैं।