सिटी रिपोर्टर
खरड़: खरड़ शहर में अवैध तौर पर किये गये कब्जों को हटाने और नगर कौंसिल खरड़ की सीमा के अंदर शराब और खाने पीने की दुकानों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिये राष्ट्रीय गऊ सेवा, गऊशाला संघ और शिव सेना पंजाब द्वारा एसडीएम खरड़ को मांग पत्र दिया गया। राष्ट्रीय गऊ सेवा, गऊशाला संघ के प्रधान भूपिंदर शर्मा ने बताया कि शहर में अलग अलग जगहों पर रेहड़ी फड़ी लगवा कर दुकानदार उनसे कथित तौर पर रकम वसूल करते हैं परंतु नगर कौंसिल को पता होने के बावजूद भी कोई कार्रवाही नही की जा रही है। इस अवसर पर उन्होनें प्रशासन से मांग की कि ऐसे दुकानदार, जो अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी फड़ी लगवा कर अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। इस अवसर पर एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह ने अश्वासन दिया कि यह मांग पत्र अगली कार्रवाही के लिये नगर कौंसिल खरड़ को भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर राजेश मलिक,मोहित कुमार, पंडित चंदन मिश्रा तथा अमित सेठी समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।