दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को आईसीसी टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को तीन स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एंट्री कर ली है। शकील भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को पछाडक़र आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 753 रेटिंग अंक हैं। स्मिथ (746) नौवें और पंत (739) दसवें नंबर पर हैं। शकील ने मुल्तान में पाकिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में 84 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के जो रूट के पास नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज का ताज बरकरार है। केन विलियमसन (867) दूसरे और यशस्वी जायसवाल (847) तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रविंद्र जडेजा (400 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। उनके खाते में 908 अंक हैं।