नई दिल्ली। भारतीय आउराउंडर रविंद्र जडेजा ने रणजी मैच में फिर से पंजा खोल दिया। जडेजा ने कुछ साल पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी मैच खेला था। उस मैच में भी वह पंजा खोलने में सफल हुए थे और अब फिर से रणजी मैच खेलते हुए उन्होंने पांच विकेट निकाले। रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए दिल्ली के खिलाफ खेल रहे थे। रविंद्र जडेजा ने मैच में 17.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें दो ओवर मेडन थे और कुल 66 रन उन्होंने खर्च किए।
इस दौरान उन्होंने पांच सफलताएं हासिल कीं। एक-एक सफलता सौराष्ट्र की टीम के कप्तान जयदेव उनादकट और युवराज सिंह डोडिया को मिली। दिल्ली की ओर से 60 रनों की पारी कप्तान आयुष बडोनी ने खेली।