सिटी रिपोर्टर
खरड़: श्री राम भवन दशहरा ग्राऊंड खरड़ में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे योगा कैंप के दौरान आज यंग इंडिया के बैनर में समूह संस्थाओं द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंति मनाई गई। राज्य इंचार्ज जनक मंगोतरा की टीम और विकास गुप्ता, बीएसटी जिला इंचार्ज निर्मल कुमार की टीम के सहयोग से रोजाना योगा करने वाले शहरवासियों को शहीदों की बहादुरी सबंधी विस्तार से जानकारी दी गई और शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया।