नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तबीयत नासाज है, जिसके कारण वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन जैसे ही स्वस्थ होंगे, वह तेजी से चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि श्री गांधी की तबीयत नासाज है और वह जैसे ही स्वस्थ होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार आरंभ कर देंगे। उनका कहना था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह रणछोड़ नहीं हैं, वह राणबाँकुरे हैं और स्वस्थ होते ही दिल्ली के चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। उन्होंने जो मुद्दा दिल्ली की बदहाल स्थिति को लेकर जो बात कही थी वह मुद्दा चुनाव में प्रमुखता से उठाया जा रहा है।
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार में नहीं उतरने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी की शीर्ष नेताओं में शुमार हैं और जब प्रचार तेज होगा तो वह भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार शुरू कर देंगी। पार्टी के अन्य स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जल्दी ही प्रचार और तेज हो जाएगा।
श्री गांधी की सेहत को लेकर एक दिन पहले सदर बाजार की रैली में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया था कि राहुल गांधी बीमार हैं, इसलिए वह रैली में नहीं आ पाए। स्वास्थ्य खराब होने के कारण श्री गांधी दिल्ली की चुनावी रैलियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और कर्नाटक के बेलगावी में भी कांग्रेस की जनसभा में भी वह नहीं पहुंच सके थे।