सिटी रिपोर्टर
खरड़: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर आफिसर (एसयूओ) नितिन कुमार और सीनियर अंडर आफिसर (एसयूओ) अक्षित शर्मा को गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए चुना गया है और यह कैडेटस 26 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली में मार्च करेंगे। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा और वाइस चांसलर डाक्टर परविंदर सिंह ने डायरेक्टर एनसीसी/एनएसएस मेजर ए.एस. चहल और कैडेटों को प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल प्रशिक्षक को बधाई दी है। यूनिवर्सिटी के एक अन्य एनएसएस कैडेट जयदीप सिंह को पंजाब से गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर कैडेटस प्रधानमंत्री से बातचीत भी करेंगे। यूनिवर्सिटी के चांसलर और वाइस चांसलर ने रयात बाहरा यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने के लिए जयदीप सिंह की सराहना की।