मुंबई। सवा नौ साल बाद रणजी खेलने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला यहां भी नहीं चल पा रहा है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी मेें जहां रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं दूसरी पारी में भी वह सस्ते में निपट गए और मात्र 28 रन ही बना सके। इसके अलावा भारत के टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल भी सस्ते में पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 51 गेंदों में महज 27 रन बनाए।
दोनों भारतीय दिग्गज युद्धवीर सिंह चरक का शिकार बने। पहली इनिंग्स में रोहित शर्मा उमर नजीर मीर की गेंद पर आउट हुए थे, जबकि यशस्वी जायसवाल को आकिब नवी ने एलबीडब्ल्यू किया था। बता दें कि रोहित शर्मा लगातार फार्म से जूझ रहे हैं। आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहला मैच वह नहीं खेले थे, जबकि अगले तीन मैचों में उनका बल्ला हिला तक नहीं। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। सीरीज खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने भी सीनियर्स खिलाडिय़ों की फॉर्म पर सवाल उठाए थे और सभी को घरेलू मैच खेलना अनिवार्य किया था। यही वजह थी कि रोहित शर्मा लगभग 10 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे थे, ताकि इस दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म वापस आ सके, लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में निराश किया।