मेलबोर्न – इगा स्वियातेक ने अमरीका की एम्मा नवारो पर आसान जीत के ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं, अमरीका की एक अन्य टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज भी टूर्नामेंट के वूमंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वूमंस सिंगल्स के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल वल्र्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका और स्पेन की पाउला बडोसा के बीच खेला जाएगा।
वहीं, दूसरा स्वियातेक और कीज के बीच खेला जाएगा। स्वियातेक ने नवारो पर आसान जीत दर्ज की स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नवारो पर आसान जीत दर्ज की।