मेलबोर्न; डिफेंडिंग चैंपियन आर्याना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में पहुंच गई। वह लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने गुरुवार को मेलबोर्न के रॉड लेवर एरिना में स्पेन की पाउला बडोसा को हराया। बेलारूस की सबालेंका ने पाउला के खिलाफ -4, 6-2 से जीत दर्ज की। सबालेंका की ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह लगातार 20वीं जीत है। वह लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के करीब हैं। उन्होंने 2023 और 2024 में टाइटल जीता था।
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले आज
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला जाएगा। वहीं,
दूसरा मुकाबला वल्र्ड नंबर-1 जैनिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होगा।