नई दिल्ली – भारत की टी-20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले कहा है कि अभी सिर्फ ओपनर ही फिक्स हैं। अक्षर पटेल ने कहा है कि ओपनर्स को छोडक़र कोई भी स्लॉट किसी खिलाड़ी के लिए फिक्स नहीं है। तीन से नंबर सात तक के लिए फ्लेक्सिबल बैटर्स हैं। कोई भी कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है।
ओपनिंग पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत बुधवार से कोलकाता के ईडन गार्डंस में होनी है। बल्लेबाजी क्रम में फ्लोटर होने के बारे में पूछे जाने पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जवाब दिया, यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है; यह टीम में सभी पर लागू होता है।