नई दिल्ली; वक्फ संशोधन विधेयक आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी अपनी रिपोर्ट अगले हफ्ते 27 या 28 जनवरी को लोकसभा स्पीकर को सौंप सकती है। लोकसभा स्पीकर की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए जेपीसी की लगातार दो दिन बैठक बुलाई गई है। जेपीसी की यह बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। समिति की यह बैठक शनिवार को भी होगी। बैठक में बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा होगी और रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
एक देश-एक चुनाव पर जेपीसी की दूसरी बैठक 31 को
नई दिल्ली। ‘एक देश-एक चुनाव’ के लिए दो विधेयकों की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की दूसरी बैठक 31 जनवरी को होगी। लोकसभा की वेबसाइट पर प्रकाशित कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई है। संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए गए थे और इन्हें समिति के पास भेजा गया था। लोकसभा की वेबसाइट के मुताबिक, समिति की आगामी बैठक में संशोधन विधेयकों की जांच के लिए प्रक्रिया और विधियों पर चर्चा की जाएगी। समिति की पहली बैठक आठ जनवरी को हुई थी, जिसमें विधि और न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने समिति के सदस्यों को जानकारी दी थी। पहली बैठक में विभिन्न दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान हुआ था, जिसमें विपक्षी सदस्य इस विचार को संविधान और संघवाद की मूल भावना पर हमला मान रहे थे, जबकि भाजपा सांसदों ने इसे जनमत का प्रतिबिंब बताया था।