जालन्धर एनसीसी मुख्यालय की चार पल्टनों के 210 कैडेट जालन्धर कैंट में जंगी पल्टनों के साथ सैन्य ट्रेनिंग ले रहे है। कर्नल ऋषभ हुड्डा कमान अधिकारी सिक्ख लाईट इन्फैंन्ट्री ने बताया की कैडेटों को बेहतरीन सैन्य ट्रेनिंग दी जा रही हैं। ट्रेनिंग के लिये अन्य इन्फैंन्ट्री पल्टनों से सैन्य प्रशिक्षकों को तैनात किया गया है। कैडेटों ने तोपखाना रेजिमेन्ट और रॉकेट रेजिमेन्ट का दौरा किया ।
थलसेना की आधुनिक गनों और रॉकेट की मारक क्षमता को गहनता के साथ सीखा । होशियारपुर, कपूरथला, पगवाड़ा और जालन्धर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये कैडेटों ने क्वार्टर गार्ड, जेसीओ मैस और विभिन्न दफ्तरों का भी दौरा किया और उनकी कार्यप्रणाली को सीखा। कैडेटों को क्वार्टर गार्ड में तैनात गार्ड के कार्य, विभिन्न बैटल ऑनर और थिएटर ऑनर के झन्डों के महत्व को नजदीक से सीखा । कैप्टन अनरिश सहगल आफिसर इन्चार्ज ने बताया कैडेटों को सैनिको के विभिन्न इन्फैंन्ट्री बटालियनो के आवास में रखा गया ताकि सैनिको की दिनचर्या को सीख सकें। कैडेट अमृतबेला में उठकर देर रात तक सैनिको के जीवन का आत्मसात कर रहे हैं। कैप्टन अनरिश सहगल ने बताया कैडेटों को चार कम्पनियों में बाँटा गया है ताकि कैडेटों के मध्य विभिन्न प्रतियोगितायें करायी जायें। केडेट इन्फैन्ट्री बटालियन के विभिन्न हथियारों की मारक क्षमता, हिस्से पुर्जे को खोलना जोड़ना सिख रहे हैं ।
12 दिनों के सैन्य, एडेचमेन्ट कैम्प के पाँचवें दिन भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना में 17 प्रकार के कमीशन पर कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन ने तीन घंटे का लेक्चर लिया। सेनाओं में बारहवी से बीटेक तक विभिन्न कमीशन, तैयारियों के तरीके सिखाये गये । कैडेटो को इन्फैन्ट्री हथियारों से फायर भी कराया गया। संध्याकाल में बास्केटबाल, वालीबाल, फुटबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिता करायी जा रही हैं। कर्नल विनोद जोशी ने बताया कैडेटों के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास पर जोरों से कार्य सिक्ख लाईट इन्फैन्ट्री द्वारा किया जा रहा है। कैडेटो की ट्रेनिंग, सेना से सांमज्य और अनुशासन के लिये नायब सूबेदार कुलदीप सिंह और सीएचएम गुरविन्दर सिंह को तैनात किया गया जो 2 पंजाब एनसीसी बटालियन जालन्धर में पोस्टेट हैं। कैडेट पंजाब के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और कला पर रंगारंग कार्यक्रम भी तैयार कर रहे हैं।