Sunday, April 13, 2025
BREAKING
गर्भावस्था में महिलाएं खानपान में रखें विशेष ध्यान: डॉ. दर्शना किसान की गेंहू व सरसों हजारों क्विंटल बारिश में भिगने के कारण खराब हो गई है- बजरंग गर्ग राजकीय नेशनल महाविद्यालय में पंजाबी विषय परिषद के द्वारा एक विस्तार भाषण का आयोजन पंजाब नैशनल बैंक चंडीगढ़ ने मनाया अपना 131 वाँ स्थापना दिवस हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्य कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए विभागीय कार्य प्रणाली की क्रमवार समीक्षा की 'आप' सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के मुद्दों के लिए लड़ती रहेगी: मुख्यमंत्री मान महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के 26 कैडेटों का एन.डी.ए. के लिए चयन; 10 कैडेटों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप-100 में हासिल किया स्थान आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा एस.सी. और बी.सी. वर्गों को 301.20 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी – डॉ. बलजीत कौर अनियंत्रित वाहन नदी में गिरा, पांच की मौत, एक घायल चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा: ज्ञानेश कुमार

बाज़ार

पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

12 अप्रैल, 2025 06:36 PM

नयी दिल्ली; युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को यहां विरोध प्रदर्शन कर सरकार से सवाल किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिर रही है तो देश की जनता को क्यों लूटा जा रहा है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंकड़े बताते हैं कि देश में 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और हालात बद से बदतर होने वाले हैं। जनता तिल-तिल कर जिए या महंगाई में दबकर मर जाए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इन सब से फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ यही चाहते हैं कि उनके दोस्तों की तिजोरी लबालब भरी रहे।


उन्होंने कहा, “मई 2014 के मुक़ाबले अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की क़ीमत में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है, पर लुटेरी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय, 2-2 रुपये बढ़ा दी है। महंगाई से तड़पती जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है, महँगाई का चाबुक उज्ज्वला की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए हैं, 'महंगाई मैन' मोदी ने जनता को महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। लूट, वसूली, हेराफेरी सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।”


दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी की नीति है अपनों पर सितम, गैरों पर रहम। क्या केंद्र सरकार टैरिफ का जवाब इस प्रकार से सरकारी लूट मचा कर देगी। पूरे देश में उदासी का माहौल है और अंधेरा छाया हुआ है, स्टॉक मार्केट, महंगाई, बेरोजगारी के हालात देखिए, नरेंद्र मोदी से अर्थव्यवस्था संभल नहीं पा रही। उनकी नीतियां देश को हर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रही हैं। मोदी हर क्षेत्र में फ्लॉप साबित हुए हैं।


उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 35 रुपए लीटर बिक रहा है, ये पिछले चार साल में कच्चे तेल की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन श्री मोदी और उनकी सरकार देश की जनता को इस सस्ते तेल का रत्ती भर भी फायदा नहीं देना चाहते। आखिर क्यों? मोदी सरकार ने जनता को महंगाई के चक्रव्यूह में फंसा लिया है। हर वक्त उनकी जेब काटने और उन्हें लूटने की साजिश रची जा रही है।” दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने यह मांग कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले और महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दे अन्यथा युवा कांग्रेस इस प्रकार से ही सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

Have something to say? Post your comment