मुंबई। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ पर 90 दिनों की अस्थायी रोक से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने राहत की सांस ली और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब दो फीसदी उछल गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1413.87 अंक अर्थात 1.91 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75,261.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 451.75 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की उड़ान भरकर 22,850.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार की शरुआत होते ही सेंसेक्स 988.34 की तेजी के साथ 74,835.49 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 75,279.45 अंक के उच्चतम, जबकि 74,762.84 अंक के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी भी 296.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,695.40 अंक पर खुला और 22,869.45 अंक के उच्चतम, जबकि 22,695.40 अंक के निचले स्तर पर रहा। विश्लेषकों के अनुसार, श्री ट्रंप ने उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ में 90 दिनों की अस्थाई रोक लगा दी है, जिन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की है। इससे वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध होने की आशंका कम होने से निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई है।