सिरसा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शनिवार को पोषण पखवाड़े की शुरूआत हुई जिसमें मुख्यातिथि सीईओ सुभाषचंद्र थे जबकि अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दर्शना सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्तनपान बारे जानकारी अवश्य होनी चाहिए। साथ ही सडक़ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नशे से पूरी तरह से दूर होना चाहिए। वहीं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दर्शना सिंह ने उपस्थितजनों को बताया कि नवजात शिशु के शुरूआती 1000 दिनों तक उसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोषण से संबंधित लोगों में व्यवहारिक परिवर्तन लाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इनमें हरी सब्जियों, फल, दूध व दही का अधिकाधिक इस्तेमाल आवश्यक है। डॉ. सिंह ने बताया कि पोषण पखवाड़ा आगामी 22 अप्रेल तक मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान मुख्य फोकस नवजात बच्चों के शुरूआती 1000 दिनों पर दिया जाएगा। इस दौरान उनके खानपान संबंधी उपायों पर भी विशेष चर्चा होगी। कार्यक्रम में पार्षद पूजा रानी, चंचल रानी, मनीष कुमार, सुपरवाइजर रचना, बलविंद्र कौर, रेखा तथा अनेक आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल थी।