वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन स्थित आतंकवादी समूह हूती को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) के रूप में फिर से नामित करने के लिए बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक फैक्ट शीट के अनुसार, ट्रंप के कार्यकारी आदेश ने चार साल पहले जो बाइडेन द्वारा जारी किए गए आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें हूती को एफटीओ सूची से हटा दिया गया था। उन्होंने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दिनों में जारी किए गए आदेश को पूर्ववत कर दिया।
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया, “बाइडेन प्रशासन की कमजोर नीति के परिणामस्वरूप, हूती विद्रोहियों ने अमरीकी नौसेना के युद्धपोतों पर दर्जनों बार गोलीबारी की है, साझेदार देशों में नागरिक बुनियादी ढांचे पर कई हमले किए हैं और बाब अल-मंडेब को पार करने वाले वाणिज्यिक जहाजों पर 100 से अधिक बार हमला किया है।”