सिरसा। (सतीश बंसल) सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, सिरसा के नव चयनित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद् सिरसा के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप के कर-कमलों द्वारा हुडा सेक्टर-20 स्थित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन तथा चरणों में पुष्प अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिल्लोढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने की, जबकि मंच संचालन संस्था के सचिव अशोक गुप्ता द्वारा कुशलता से किया गया। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव हरबंस नारंग ने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधियों का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने बताया कि अब इस कार्यालय के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा सुविधा, मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन हेतु खेल व पुस्तकालय, पारिवारिक व शैक्षणिक भ्रमण, वरिष्ठ जीवन को आनंददायक एवं सक्रिय बनाने हेतु विविध उपक्रम सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।संस्था के अध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने सभी आगंतुकों को पुरस्कार वितरित किए तथा एक भावपूर्ण कविता के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को जीवन के इस स्वर्णिम चरण को उल्लासपूर्ण ढंग से जीने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली से पधारे प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. मोहित कौशल ने हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेते हुए सभी उपस्थितजनों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सुझाव प्रदान किए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद् के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने अपने उद्बोधन में संस्था की सराहना करते हुए वरिष्ठजनों को निरोग व सशक्त जीवन की शुभकामनाएं दीं तथा नगर में समाज सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नगर के विभिन्न पार्कों की देखरेख हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी विशेष मेहमानों को अंग वस्त्र धारण करवा कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाहूजा, सुशील गुप्ता, हरदयाल बेरी, डीपी सिंगला, नरेश नारंग, रमेश गोयल, तेजेंद्र लोहिया, रमेश साहुवाला, इंद्र गोयल, सुमन शर्मा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।