सिरसा ।(सतीश बंसल) यूथ क्लब एसोसिएशन, सिरसा के तत्वावधान में गरीब का मुख, गुरू की गुल्लक मुहिम टीम सिरसा, युवा क्लब लक्ष्य -2020 खैरेकां एवं ग्राम पंचायत ख़ैरेका द्वारा 47वीं जूनियर हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम चयन एवं खेल प्रशिक्षण हेतु हैंडबॉल कोच अशोक जांदू के नेतृत्व में तथा सुभाष भाटिया, नवजोत रंधावा,संदीप भाटिया एवं संदीप गुच्छा के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरेकां खेल परिसर में आयोजित सात दिवसीय हैंडबॉल नेशनल कैंप के समापन के अवसर पर चयनित टीम को खेल किट वितरित की गई।
इस कैंप में पूरे हरियाणा प्रदेश भर से 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अकबरपुर, उत्तरप्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित 18 खिलाड़ियों को लवप्रीत खैरेकां के नेतृत्व में संचालित गरीब का मुख, गुरू का गुल्लक मुहिम के तहत स्पोर्ट्स किट वितरित की गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यूथ क्लब एसोसिएशन के संस्थापक मास्टर संदीप सैनी ने गर्व के साथ बताया कि गांव खैरेकां के खिलाड़ियों ने हमारे गांव को खेल हब के रूप में विकसित करने में अविस्मरणीय भूमिका अदा की है, जिसमें समय - समय पर ग्राम पंचायत, युवा क्लब लक्ष्य - 2020 खैरेकां, यूथ क्लब एसोसिएशन, सिरसा एवं सीनियर हैंडबॉल खिलाड़ियों की भूमिका भी सराहनीय रही है । उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर युवा को अपनी जीवनशैली में खेल को शामिल करना चाहिए, जो कि नशे से दूरी , अपने अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन, सामुहिकता के गुणों के विकास के साथ साथ खेल कौशल विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। आज के युवा खेल को केरियर के रूप में चुन कर अपना सुनहरा भविष्य निर्माण भी कर सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच सुमन ठाकुर ने कहा कि हमारे गांव के खिलाड़ी और युवा क्लब के सभी साथी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने खैरेकां गांव का नाम राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है । उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ ग्राम पंचायत, खैरेकां द्वारा खिलाड़ियों के लिए हर संभव सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। गरीब का मुख, गुरू की गुल्लक मुहिम के सदस्य अध्यापक विपिन बिजारणियां ने इस मुहिम से जुड़े 108 सदस्यों की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सामुहिक एकता में बहुत बड़ी ताकत होती है, जिसका प्रमाण खैरेकां में देखने को मिल रहा है। निःस्वार्थ भाव से परहित के योगदान शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जुड़कर आत्मसंतुष्टि का सुख प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच सुमन ठाकुर, पूर्व सरपंच निशांत जोशन, सुशील विश्नोई, मास्टर संदीप सैनी, लवप्रीत खैरेकां, रमेश शर्मा,नवजोत रंधावा, सुभाष भाटिया, संदीप बलजोत, प्रवक्ता कैमिस्ट्री पारूल, कला अध्यापक रविंद्र ,अध्यापक विपिन बिजारणियां, प्रिंस कंबोज, दीक्षित करमगढ, डॉ.राजेन्द्र नेजाडेला कलां, राकेश छाबड़ा, मनीष खोखा, संदीप गुच्छा, प्रवीण भाटिया, गुरदीप सिंह, गुलशन मिरोक सहित अन्य उपस्थित रहे।