सिरसा।(सतीश बंसल) श्री राधे निष्काम सेवा मंच, सिरसा के मुख्य प्रेरक समाजसेवी सुमन मित्तल व कार्यकारिणी सदस्य नरेश धमीजा ने विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादू की कला से सारी दुनिया को मंत्रमुग्ध करने के 50 वर्ष पूरे होने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बधाई दी व सम्मानित किया। सम्राट शंकर ने बताया कि वह इस विशेष दिन के साथ अपने विवाह की 50वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। सुमन मित्तल ने बताया कि मंच पर अपने अद्भुत जादू और कला के 50 वर्षोें के दौरान उन्होंने लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने 23000 से अधिक चैरिटी शो कर समाज की सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा उन्होंने अनेक सामाजिक कार्यों में भाग लेकर ज़रूरतमंदों की मदद की है। जादूगर सम्राट शंकर न केवल मंच पर बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक नायक हैं जो हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें जादू कला के प्रचार प्रसार के लिए देश विदेश के राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों द्वारा सर्वोच्च सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया है।सुमन मित्तल ने बताया कि उनका यह जीवन सफर हमें संदेश देता है कि जादू केवल मंच तक सीमित नहीं बल्कि सच्चे रिश्तों और सेवा-भाव में भी बसता है। इस अवसर पर उनके साथ बाबू राम मित्तल, मनोज मित्तल, विश्व बंधु गुप्ता, डा. राज कुमार गुप्ता, एमपी गर्ग, राजन ग्रोवर, राजेश मल्होत्रा, दिव्या मित्तल, सुमन धमीजा भी उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घ व प्रसन्नचित वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं दी।