सिरसा।(सतीश बंसल) शाह सतनाम जी स्पेशलिटी होस्पिटल्स में शुक्रवार को थ्री इन वन एमएसजी भंडारे की खुशी में हृदय रोग चैकअप व निवारण शिविर लगाया गया। शिविर में 663 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इनमें 310 पुरुषों व 353 महिलाओं की जांच की गई। कैंप के दौरान चिकित्सकों की ओर से मरीजों की हृदय रोग संबंधी जांच के साथ-साथ लैब संबंधी, इको व ईसीजी जांच भी नि:शुल्क की गई। इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी फ्री में दी गई। शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी होस्पिटल्स के कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डा. अवतार सिंह कलेर (एम.डी. डीएम. कार्डियोलॉजी), डा. समीर बहल (एम.डी.कार्डियक फिजिशियन), डा. सुनील सागर (एम.सी.एच. हार्ट सर्जन) व डा. पंकज कंसोटिया (एम.डी.कार्डियक फिजिशियन) की ओर से मरीजों का चेकअप कर उन्हें सही परामर्श दिया गया। इसके अलावा कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल, डा. पुनीत महेश्वरी, डा. मीनाक्षी सहित अन्य चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने सेवा की। चिकित्सकों की ओर से मरीजों को हृदय रोगों से बचाव संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविर का लाभ उठाने के लिए आस-पास व दूरदराज से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 18 अप्रैल 1960 को चोला बदलकर अपने आपको पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के युवा स्वरूप में प्रकट किया।