डिंग मंडी।(सतीश बंसल) भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी का दौरा कर मंडी में पड़ी गेहूं की फसल के उठान की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने मंडी में चल रही खरीद प्रक्रिया और उठान व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की। भाजपा नेता ने मौके पर किसानों और मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव रामजीलाल, सहायक सचिव अजय कुमार, डिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज खुराना, हैफैड मैनेजर ताराचंद, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह बराड़, प्रभुदयाल जांगड़ा, हनुमान जांगड़ा, रामनिवास जाखड़, राजे राम जाखड़ और भरत सिंह जांगड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंडी में उपस्थित सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ मिलकर भाजपा नेता ने उठान प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रधान ने सुझाव दिया कि यदि गेहूं के उठान का कार्य ठेकेदारों की बजाय आढ़तियों के जिम्मे सौंपा जाए तो यह काम अधिक सुचारु रूप से हो सकता है और किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता रोहतास जांगड़ा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सुझाव है और इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, ताकि किसानों को राहत मिल सके। इसके अलावा मंडी में चल रही गेहूं की उठान प्रक्रिया में पाई गई खामियों पर भी जांगड़ा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडी का दौरा करते समय उन्होंने गेहूं के ढेर के पास मिट्टी और कंकर की अधिकता देखी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे गेहूं को तुरंत छांटकर साफ किया जाए, ताकि किसानों की फसल की गुणवत्ता और कीमत पर कोई प्रभाव न पड़े। निरीक्षण के पश्चात रोहताश जांगड़ा मंडी कैंटीन भी पहुंचे, जहां उन्होंने मजदूरों और किसानों से भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। मजदूरों और किसानों ने मंडी में उपलब्ध खाने की गुणवत्ता की सराहना की, जिस पर जांगड़ा ने कैंटीन प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास किसानों और मजदूरों के लिए बेहद सराहनीय हैं। इस मौके पर उन्होंने मंडी सचिव और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि उठान के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में किसानों की फसल को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठा रही है और भविष्य में भी किसान हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।