सिरसा (सतीश बंसल) नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। सिरसा में इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देश पर एसडीएम राजेंद्र कुमार ने साइक्लोथॉन के रूट और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीटीएम यश मलिक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने आयोजन स्थल, रूट की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे किए जाएं। साइक्लोथॉन के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। प्रशासन इस आयोजन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।