सिरसा।(सतीश बंसल) भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सिरसा द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों का अभिनंदन समारोह संकल्प आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए गणेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक राजीव रंजन ने सभी महिला सहकर्मियों के साथ द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य प्रबंधक हर्ष वधवा ने सभी शाखा प्रबंधकों व क्षेत्राधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बधाई दी। मुख्य प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने सभी शाखा प्रबंधकों को आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों से जुड़ी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी शाखा प्रबंधकों व क्षेत्राधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न रिस्क के बारे में जागरूक किया व सभी प्रकार की सतर्कता बरतने हेतु प्रेरित किया। प्रबंधक यशिका मेहता व प्रदीप श्योराण ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका सूर्यकांत ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बैंक अधिकारियों ने आगामी वित्तीय वर्ष में और भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। मानव संसाधन प्रबंधक सतीश कुमार चंद्र ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सीता राम, अमित पन्नू, सुरेश दहिया, हितैषी, कामेश वर्मा, बलजीत राम, भूषण सिंगला, अनूप कलवानिया, गौरव शर्मा, अजय ढाका, संजीव कुमार, संजय बिश्नोई आदि उपस्थित थे।