जम्मू-कश्मीर से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पंजाब का एक जवान शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान जवान सतनाम सिंह का वाहन खाई में गिर गया।
जवान सतनाम सिंह गुरदासपुर के कलानौर के निवासी थे, जो उधमपुर में ड्यूटी पर थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें सतनाम सिंह की शहादत की सूचना फोन पर मिली। जैसे ही सैनिक की शहादत की खबर परिवार को मिली तो परिवार में मातम छा गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उक्त जवान का पार्थिव शरीर रविवार को गांव पहुंचेगा, जहां सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।