शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकारने विकास के नाम पर 2 वर्ष में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज लिया है। इसके बावजूद प्रदेश में विकास की गति पर विराम लगा है तथा आम आदमी करों के बोझ तले दबाया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 5 लाख रुपए फ्री ईलाज दिया, जबकि कांग्रेस सरकार में इंजैक्शन के अभाव में मरीज की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब मुख्यमंत्री को विपक्ष को कोसने की बजाए अपने 2 वर्ष की उपलब्धियों को गिनवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव के समय दी गई अपनी एक भी गारंटी पूरी की है? उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पूर्ण राजत्व दिवस के अवसर पर मंच को भी अपने झूठ बोलने का स्थान बना दिया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का आज यह है कि मैडीकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अपनी इंटर्नशिप के स्टाइपेंड, डॉक्टर एनपीए, युवा बेरोजगार रोजगार तथा कर्मचारी-पैंशनर वित्तीय अदायगियों को तरस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पर्व भाजपा सरकार ने वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया। इसी तरह विधवा और दिव्यांगजनों की पैंशन राशि 700 रुपए से बढ़कर 1,150 रुपए प्रतिमाह की तथा 70 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों की पैंशन 1,250 रुपए से बढ़ाकर 1,750 रुपए की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली इसलिए दी, ताकि वह कम बिजली खर्च करने को प्रेरित हुए। इससे प्रदेश सरकार बचने वाली बिजली को महंगे दामों पर बेच सकती थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब सरकार ने लोगों पर पानी के बिल का बोझ डाल दिया है।