मंडी; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा को लेकर स्कूल के बच्चों में खासा उत्साह है। इस वर्ष भी देश भर के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री से बात करेंगे। एससीईआरटी सोलन द्वारा हिमाचल प्रदेश से तीन छात्राओं का चयन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है। इसमें मंडी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला की श्रुति धरवाल, हमीरपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहनवीं की छात्रा ईरा शर्मा और बिलासपुर जिला की मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं की छात्रा प्रगति का चयन हुआ है। चयनित छात्राएं दिल्ली के एनसीईआरटी कैंप में आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा के प्रशिक्षण में 24 से 29 जनवरी तक भाग लेंगी। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चे रू-ब-रू होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर साल आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम छात्रों में परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव को दूर करने का अनोखा प्रयास है।
इसमें न सिर्फ छात्र, बल्कि उनके अभिभावक भी शामिल होकर सुझाव प्राप्त करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें तनाव प्रबंधन, टाइम टेबल और बेहतर प्रदर्शन से जुड़े टिप्स देते हैं.। पीएम मोदी बच्चों को कई टिप्स बताकर मोटिवेट करते हैं कि बोर्ड परीक्षा में सिर्फ टॉपर बनना ही सब कुछ नहीं है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी यशवीर धीमान ने बताया कि मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर जिला से पीएम के परीक्षा-पे-चर्चा कार्यक्रम के लिए एक-एक छात्रा का चयन हुआ है। चयनित छात्राएं 24 से 29 जनवरी तक दिल्ली में कार्यक्रम के लिए विशेष टीम द्वारा प्रशिक्षित की जाएगी। इसके उपरांत पीएम संवाद कार्यक्रम का शेड्यूल तय होगा।