बंगाणा , : आज नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) के स्थापना दिवस के अवसर पर बंगाणा के डुमखर क्रिकेट ग्राउंड में एक शानदार क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऊना इकाई और बंगाणा इकाई के बीच मुकाबला हुआ।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाणा इकाई ने आठ ओवर में 104 रन बनाकर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ऊना इकाई को यह लक्ष्य हासिल करने में सफलता नहीं मिली और वह निर्धारित स्कोर को पूरा नहीं कर पाई। इस प्रकार, बंगाणा इकाई ने मैच में जीत हासिल की।
इस विशेष अवसर पर हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कतना, जिला ऊना के सचिव स्पर्श शर्मा, गुरुदेव, पवन देव, मुकेश, जितेंद्र और राजेश समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन पत्रकारिता समुदाय में एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा।