हरियाणा के श्रृद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब हरियाणा से मध्यप्रदेश और राजस्थान के 3 प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। श्रृद्धालुओं को यह सेवा फरीदाबाद के बड़खल से ग्वालियर के पीतांबरा माता मंदिर तक हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी। खास बात ये है कि श्रद्धालु एक ही दिन में दर्शन कर वापस भी आ सकेंगें। ये योजना अगस्त महीने तक शुरु होने वाली है। विभाग इसके लिए जल्द बैठक कर सकता है जिसमें राजस्थान व मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत की जाएगी।
वहीं गुरुग्राम से सालासर और खाटूश्याम के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। जिसमें हेलिकॉप्टर सुबह गुरुग्राम से सालासर जाएगा। वहां से खाटूश्याम से दर्शन कराने के बाद उसी दिन गुरुग्राम लौटेगा। इसके लिए विभाग द्वारा HSIDC से 16 एकड़ जमीन मांगी गई है। जानकारी ये है कि पहले से सेवा गुरुग्राम से शुरु की जाएगी।
हिसार एयरपोर्ट से कर सकेंगें यात्रा
नागरिक एवं उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि बांगड़ ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से भी हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी, जहां से श्रद्धालु सालासर और खाटूश्याम एक ही दिन में दर्शन कर लौट सकेंगे। पहले सालासर जाएंगे, फिर खाटूश्याम और उस दिन वापस हिसार आ सकेंगे।