सिरसा। गुरुग्राम में आगामी 3 व 4 मई को होने वाले पैटसैट (प्रशिक्षण) कार्यक्रम को लेकर बुधवार को रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के अध्यक्ष विष्णु सिंगला के नेतृत्व में उनके कार्यालय में क्लब की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भूपेश मेहता ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्लब की कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सुरेश गोयल, देवेंद्र मिगलानी, राजेश खट्टर, डॉ. सुभाष नरूला, डॉ. विद्यासागर बंसल, मुनीष मेहता, सुरेश पाहुजा व अधिवक्ता लखविंद्र सिंह थिंद मौजूद थे। बैठक में सभी ने गुरुग्राम में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की मेजबानी में आगामी 3 व 4 मई को गुरुग्राम के ली मेरीडियन में होने वाले पैटसैट कार्यक्रम को लेकर मंथन किया और इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जहां योजना को मूर्त रूप दिया वहीं इसके लिए क्लब के कर्मठ सहयोगियों की ड्यूटियां भी लगाई। क्लब अध्यक्ष विष्णु सिंगला ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए चेयरमैन के तौर पर देवेंद्र मिगलानी व को चेयरमैन की भूमिका अनिल कामरा को सौंपी गई है। क्लब अध्यक्ष विष्णु सिंगला ने कहा कि उपरोक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी 1 जुलाई 2025 से हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कार्य करने वाले रोटरी क्लबों के नवचयनित अध्यक्षों व सचिवों को कामकाज संबंधी प्रशिक्षण, क्लब के निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति व सामाजिक सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे भूपेश मेहता ने बताया कि क्लब के इस वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा नेता मनजिंद्र सिंह सिरसा सहित अनेक दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।