पंचकूला: चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर, कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 25 लाख 9 हजार 665 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया। श्रद्धालुओं का उत्साह, भारी संख्या में पहुंचे भक्त
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 1,10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
दान में प्राप्त राशि:
श्री माता मनसा देवी मंदिर – 17,01,285 रुपये
श्री काली माता मंदिर, कालका – 8,08,380 रुपये
चांदी के आभूषणों का दान:
माता मनसा देवी मंदिर – 8 नग
काली माता मंदिर, कालका – 6 नग
भक्तों में अपार श्रद्धा, मेले में उमड़ा जनसैलाब
श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।