चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आज सचिव गगनदीप जम्मू ने पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ के डीजी जेल को पत्र भेजा है । इस पत्र में वकीलों के लिए जेल के अंदर उचित मीटिंग रूम बनाने के लिए व पार्किंग प्रदान करने की माँग की । दरअसल काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने इस समस्या बारे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को ज्ञापन दिया था जिसके बाद तुरंत कारवाई करते हुए आज डीजी जेल को पत्र भेजा गया । यह पत्र उन समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करता है, जिनका सामना वकीलों को जेल में अपने मुवक्किल से बातचीत करते समय करना पड़ता है। काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को ज्ञापन प्रस्तुत दिया गया था जिसमें जेल में वकीलों के लिए उचित मीटिंग रूम और पार्किंग की सुविधाओं की मांग उठाई गई थी।
इस अवसर पर काउंसिल ऑफ लॉयर्स के प्रधान ईशान भारद्वाज, सुखदीप मान, लक्ष्य गोयल, करणवीर लाल, आरिशदीप मराड़, सागर शर्मा मौजूद रहे । वर्तमान व्यवस्था में, वकीलों को जेल में अपने मुवक्किल से शीशे के पार टेलीकॉम के माध्यम से बातचीत करनी पड़ती है, जिससे न केवल बातचीत में स्पष्टता नहीं रहती बल्कि मुवक्किल की प्राइवेसी भी प्रभावित होती है। अंबाला जेल में हुए अनुभवों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि जेल सुपरिंटेंडेंट अपनी मर्जी से वकीलों को जेल के अंदर बुलाते है और अन्य वकीलों को शीशे से पार टेलीकॉम पर बातचीत करनी पड़ती है । एडवोकेट शांडिल्य ने कहा न्यायिक व्यवस्था में वकीलों को भी कोर्ट के अधिकारी के रूप में सम्मान दिया जाना चाहिए।
इसी को ध्यान में रखते हुए पत्र में डीजी जेल से आग्रह किया गया है कि जेल परिसर के अंदर वकीलों के लिए एक अलग और गोपनीय मीटिंग रूम का निर्माण किया जाए तथा वकीलों के वाहन के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही, जेल प्रशासन द्वारा वकीलों के साथ सम्मानजनक और सहायक व्यवहार सुनिश्चित करने का भी उल्लेख किया गया है। इस कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और वकीलों के पेशेवर कर्तव्यों के निर्वाह में सुधार की उम्मीद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जताई हैं । वहीं एडवोकेट शांडिल्य ने भी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का उनके पत्र पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए प्रधान सरतेज सिंह नरूला, सचिव गगनदीप जम्मू व तमाम टीम का आभार जताया ।