आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने बीजेपी सरकार को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इस बार अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग द्वारा फीस वृद्धि को लेकर चिंता जताई और शिक्षा माफिया के पुनः सक्रिय होने की बात की। अरविंद केजरीवाल बोले-
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है। शेयर की ये खबर दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर पैरेंट्स के शिक्षा मंत्रालय की थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, "दस साल में हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को अनाप-शनाप फीस नहीं बढ़ाने दी। शिक्षा माफिया का खात्मा किया। बीजेपी सरकार बनने के एक महीने में ही शिक्षा माफिया फिर से वापस आ गया।"
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद शिक्षा माफिया फिर से एक्टिव हो गया है। उन्होंने इसे जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए सरकार को इस संबंध में जवाब देने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर लगातार हमले जारी रखे हैं। हाल ही में, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा करने की योजना को लेकर सरकार को घेरा था। इसके अलावा, दिल्ली बीजेपी के पहले बजट पर भी AAP ने सवाल उठाए हैं। आतिशी ने यह भी दावा किया कि दिल्ली बीजेपी का इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये है, लेकिन वित्त विभाग के अनुसार, अप्रैल तक सिर्फ 5%, यानी लगभग 60 हजार करोड़ रुपये ही खर्च होंगे।