संसद में वक्फ कानून जाना जामा पहनाने पर चंडीगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जावेद अंसारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ की मुस्लिम आवाम की तरफ से मोदी सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड पर जो फैसला लिया गया है उसकी पूरी चंडीगढ़ की आवाम की तरफ से धन्यवाद करता हूं इस बिल मे मोदी सरकार ने संसद में जो प्रस्ताव रखा है उसे चंडीगढ़ माइनॉरिटी के सभी लोगों में खुशी की एक लहर है अभी तक वक्फ की जमीन पर जो लोग जो अधिकारी बैठे हुए थे उन्होंने वक्फ की जमीनों का नाजायज फायदा उठाया है, गरीबों के लिए कोई भलाई नहीं करी, मोदी जी ने जो कानून बनाया है उसके कारण अब वक्फ की जमीन का जो हकदार हैं उन सभी को उसका लाभ मिलेगा, महिलाओं को अपनी बात रखने का हक मिलेगा, इसके फायदे मिलेंगे वक्फ की जमीन से जो भी फायदा होगा जैसे स्कूल खुलेंगे, कॉलेज खुलेंगे ,अस्पताल बनेंगे उसका हर मुस्लिम हर उस गरीब मुस्लिम का फायदा तो होगा ही साथ में हर मुस्लिम की भागीदारी भी होगी इस बिल के पेश होने से वक्फ द्वारा जो भी फायदे मिलेंगे इसमें प्रत्येक मुस्लिम हकदार होगा मैं उम्मीद करता हूं कि मोदी सरकार अल्पसंख्यक के हित में इसी प्रकार अच्छे कदम उठाती रहेगी मैं धन्यवाद करता हूं मोदी सरकार का और वक्फ बिल जो संसद में पेश हुआ है इसका चंडीगढ़ की पूरी आवाम के साथ स्वागत करता हूं
जावेद अंसारी ने आगे कहा कि वह पूरी अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम को चंडीगढ़ की जनता के बीच में भेजेंगे और कानून पर लोगों को जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि इस कानून से मुस्लिम समाज का क्या फायदा हुआ है ताकि वह भी मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों को समझ पाए और उसका लाभ ले पाए