भारत में मारुति सुजुकी की कारों की अच्छी बिक्री होती है। अब कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Dzire की नई जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। लॉन्च से पहले नई Maruti Dzire की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक केवल 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। बुकिंग ऑनलाइन या कंपनी की अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है।
लॉन्च और मुकाबला
अपकमिंग Maruti Dzire 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। यह गाड़ी Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze को टक्कर देगी।
इंजन
मारुति सुजुकी नई जेनरेशन Dzire में नया J-Series इंजन लगाने का फैसला किया है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने मई 2024 में लॉन्च हुई 2024 Maruti Swift में भी किया है। कंपनी 11 नवंबर को नई Dzire को पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG विकल्प में भी पेश कर सकती है। इससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और वे अपनी जरूरतों के अनुसार इंजन का चयन कर सकेंगे।
फीचर्स
इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।