नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान प्रगति मैदान और उसके आस-पास के मार्गों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ विशेष मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है और साथ ही कुछ प्रमुख मार्गों को डायवर्ट भी किया है।
ट्रेड फेयर का समय और यातायात व्यवस्था
ट्रेड फेयर का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक रहेगा।
पुलिस ने सलाह दी है कि प्रगति मैदान के आसपास के मार्गों से वाहन चालकों को सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक परहेज करना चाहिए।
ट्रेड फेयर में रोजाना करीब 60,000 लोग आने का अनुमान है, और वीकेंड या छुट्टी वाले दिन ये संख्या बढ़कर 1.5 लाख तक पहुंच सकती है।
कौन से मार्ग रहेंगे बंद?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों पर ट्रैफिक रोकने या डायवर्ट करने का निर्णय लिया है:
मथुरा रोड और भैरों मार्ग: यहां पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड, तिलक मार्ग: इन रास्तों पर भी किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अवैध पार्किंग: इन रास्तों पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कौन से मार्गों से बचें?
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने निम्नलिखित मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है:
भैरों मार्ग
पुराना किला रोड
शेरशाह रोड
मथुरा रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
इन मार्गों से वाहन चालकों को बचना चाहिए और वैकल्पिक मार्गों का चयन करना चाहिए।
कैसे पहुंचें ट्रेड फेयर?
दिल्ली मेट्रो:
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन: यहां से लोग गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं।
गेट 6 और गेट 4 से शटल सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं।
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन: यहां से लोग पैदल भी ट्रेड फेयर तक पहुंच सकते हैं।
डीटीसी बसों का उपयोग:
मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर स्थित बस स्टॉप से उतरकर लोग मेला देख सकते हैं।
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दौरान ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग डायवर्शन और पार्किंग पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अवैध पार्किंग से बचें।