यदि आप अपने Home Loan और Car Loan की EMI कम होने की उम्मीद कर रहे हैं, तो फिलहाल आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शशिकांत दास ने स्पष्ट किया है कि महंगाई की उच्च दरों को देखते हुए RBI फिलहाल ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करेगा।
महंगाई को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती का कोई संकेत नहीं
RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद ही बैंक Home Loan, Car Loan, Auto Loan और Education loan पर ब्याज दरों में कमी का फैसला लेते हैं। गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि अक्टूबर में महंगाई दरों में वृद्धि का अनुमान है, और बढ़ी हुई महंगाई के बीच ब्याज दरों में कटौती को जोखिम के रूप में नहीं लिया जा सकता। इसका मतलब है कि फिलहाल होम लोन और ऑटो लोन पर EMI में कोई कमी नहीं होगी।
पिछले 2 सालों से नहीं हुई है ब्याज दरों में कटौती
RBI ने पिछले 2 सालों से ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। हालांकि, अक्टूबर में हुई मौद्रिक नीति बैठक के दौरान कुछ बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन RBI के गवर्नर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल ब्याज दर यथास्थित रह सकती है।
विदेशों में ब्याज दरों में कटौती
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कनाडा का केंद्रीय बैंक जुलाई से अब तक 2 बार ब्याज दरों में कमी कर चुका है, वहीं यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर चुका है। अमेरिका का फेडरल रिजर्व भी अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना जता चुका है। हालांकि, भारत में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के बावजूद, बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरों में कटौती का माहौल फिलहाल नहीं बन पा रहा है।
यहां नवंबर 2024 तक भारत के प्रमुख बैंकों द्वारा दी जाने वाली होम, कार, और शिक्षा ऋण की ब्याज दरें दी गई हैं। ये दरें बैंक, ऋण राशि, अवधि, और ग्राहक प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।
होम लोन की ब्याज दरें....
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 8.50% से 10.20%
• बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.40% से 10.90%
• पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 8.40% से 10.15%
• आईसीआईसीआई बैंक: 8.85% से 10.50%
• एचडीएफसी लिमिटेड: 8.95% से 10.65%
कार लोन की ब्याज दरें
• SBI: 8.70% से 10.50%
• एचडीएफसी बैंक: 8.85% से 12.75%
• एक्सिस बैंक: 8.90% से 13.00%
• आईसीआईसीआई बैंक: 8.85% से 12.50%
• बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.50% से 10.70%
शिक्षा ऋण की ब्याज दरें
• SBI: 9.15% से 11.50% (देश और विदेश में पढ़ाई के लिए अलग दरें)
• PNB: 8.85% से 11.85%
• बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.75% से 10.50%
• आईसीआईसीआई बैंक: 10.25% से 12.00%
• एक्सिस बैंक: 10.75% से 13.00%
ये ब्याज दरें क्रेडिट स्कोर, ऋण की अवधि, और बैंकों की विशेष शर्तों पर आधारित हो सकती हैं