नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के मामले में आरपीएफ की जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने की अनाउंसमेंट की वजह से यह हादसा हुआ है। आरपीएफ ने दिल्ली जोन को यह रिपोर्ट सौंपी है। इसमें बताया गया है कि 15 फरवरी, रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल प्लेटफार्म नंबर-12 से रवाना होगी। कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-16 से रवाना होगी।
इसके बाद भगदड़ की स्थिति बनी। रिपोर्ट के मुताबिक उस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-15 पर खड़ी थी। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढऩे के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफॉर्म-14 पर मौजूद थी। यानी तीन ट्रेनों के आने-जाने वालों की भीड़ प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद थी। घोषणा सुनकर यात्री प्लेटफार्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज दो और तीन के जरिए सीढिय़ां चढऩे की कोशिश करने लगे। इस दौरान मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढिय़ों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढिय़ों पर गिर गए और भगदड़ मच गई।