शिमला : चम्बा जिला के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हिमकेयर योजना का लाभ न मिलने पर महिला मरीज की सोने की बालियां गिरवी रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर विपक्ष और सरकार आमने-सामने आ गए हैं। विपक्ष जहां इसे सरकार की विफलता बता रहा है तो वहीं सरकार विपक्ष पर मामले को बेवजह तूल देने का आरोप लगा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के दावों के उलट हिमकेयर योजना में खामियां लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि चम्बा में जिस तरह से महिला मरीज को ऑप्रेशन के लिए अपनी सोने की बालियां गिरवीं रखनी पड़ीं, वह बहुत की दुख की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं वैंटीलेटर पर हैं। हिमकेयर के नाम पर सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है। अस्पतालों में न मुफ्त जांच हो रही है और न ही दवाइयां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जमीनी सच्चाई समझनी चाहिए और खुद अस्पतालों का दौरा कर हालात देखने चाहिए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि उन्हें चम्बा की घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन वह इसकी पड़ताल करवाएंगे। उन्होंने दावा किया कि हिमकेयर योजना के तहत मरीजों को हरसंभव इलाज मिल रहा है और विपक्ष बेवजह मुद्दों को तूल दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।