शिमला के ढली में चमियाणा रोड पर एक जेसीबी अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी। हादसे में जेसीबी सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखदेव राणा और हरिनाम नेगी के रूप में हुई है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया है। घायलों की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र देहा सिंह निवासी गांव चांदपुर बेला पोस्ट ऑफिस कोटला पावर हाउस तहसील आनंदपुर साहिब, पंजाब उम्र 26 वर्ष और नीरज कुमार पुत्र राजेंद्र ऋषिदेव निवासी वीपीओ गमेला जिला मधेपुरा बिहार, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है, जबकि मृतकों की पहचान सुखदेव सिंह राणा पुत्र बख्तावर सिंह निवासी बलोली डाकघर बेहल तहसील और जिला आनंदपुर साहिब पंजाब उम्र 31 वर्ष (जेसीबी का ऑपरेटर) और हरि नाम सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी वीपीओ चगांव तहसील निचार जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली चरणजीत सिंह निवासी चौधपुर बेला जिला रोपड़ पंजाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी के साथ था, जेसीबी चला रहा था। इस दौरान ढली चमियाणा रोड पर ज्वाला माता मंदिर के पास गाड़ी चलाते समय बंटी ने जेसीबी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे जेसीबी सडक़ से नीचे खाई में लुढक़ गई। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि जेसीबी गिरने से बंटी के साथ-साथ जेसीबी में सवार नीरज और हरिनाम भी गिर गए। शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि दुर्घटना बंटी की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई। हादसे में चार घायलों को 108 एंबुलेंस से आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां सुखदेव राणा और हरिनाम नेगी की मौत हो गई। उधर, एएसपी रतन नेगी का कहना है कि पुलिस ने शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ढली में 125,125(ए),106 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।