हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है। रविवार को शिमला, मनाली और कसौली जैसे हिल स्टेशनों में खिली धूप ने लोगों को सर्द हवाओं से थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन यह सुकून ज्यादा देर टिकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 19 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम करवट लेगा और आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बन सकती है।
आंधी, बारिश और बिजली का खतरा: येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि 16 से 19 अप्रैल के बीच राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। खासतौर पर 18 और 19 अप्रैल को स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है, इसलिए इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 और 17 अप्रैल: हल्की बारिश के संकेत
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इसके बाद मौसम तेजी से बिगड़ने की संभावना है।
18-19 अप्रैल: भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका
18 और 19 अप्रैल को हिमाचल के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की पूरी संभावना है। इससे फलों और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। सोलन और धर्मशाला में पहले ही ओले गिरने से फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों के लिए ये स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
तापमान में गिरावट: लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
लाहौल-स्पीति के केलंग में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा,
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अन्य जगहों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा:
शिमला: 8.6°C
सोलन: 8.2°C
मनाली: 6.2°C
कुफ़री: 6.3°C
कुकुमसेरी: 0.9°C
ताबो: 2.2°C
रिकांगपिओ: 5.8°C
नारकंडा: 4.5°C
कहां-कहां हुई बारिश: पच्छाद में सबसे ज्यादा
हाल ही में कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की गई।
पच्छाद: 28 मिमी
सोलन: 16 मिमी
घागस: 15.8 मिमी
रोहडू: 15 मिमी
जाट: 13.6 मिमी
मुरारी देवी: 12.4 मिमी
कसौली: 9.2 मिमी
ऊना और नंगल डैम: 9 मिमी
कहां-कहां गिरे ओले और चमकी बिजली
शिमला, सुंदरनगर, कांगड़ा, जुब्बड़हट्टी, जोगिंदरनगर और भुंतर जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। सोलन और धर्मशाला में ओलावृष्टि ने फलों और सब्जियों को खासा नुकसान पहुंचाया है।
50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं हवाएं
बीते कुछ दिनों में प्रदेश में तेज हवाओं का असर भी देखा गया।
बिलासपुर: 50 किमी/घंटा
बजौरा: 46.3 किमी/घंटा
रिकांगपिओ, सुंदरनगर, कुफरी: 40.8 किमी/घंटा
बरठीं: 37 किमी/घंटा
इन हवाओं से पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
किसानों के लिए जरूरी अलर्ट
मौसम की इस तेजी से बदलती चाल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल के महीने में फसलों की स्थिति संवेदनशील रहती है और इस तरह की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सेब, टमाटर और सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है। कृषि विभाग किसानों को मौसम अपडेट्स पर नजर रखने और फसल सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दे रहा है।