दिवाली के अवसप पर सरकार को अच्छी खबर मिली है। सरकार को जीएसटी से लगातार कमाई हो रही है। त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में जोरदार उछाल देखने को मिला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन 1,87,346 करोड़ रुपए रहा है जो बीते वित्त वर्ष के अक्टूबर महीने में रहे 1.72 लाख करोड़ रुपए से करीब 9 फीसदी ज्यादा है। सितंबर 2024 में 1.73 लाख करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्शन रहा था। जीएसटी रिफंड्स जारी करने के बाद कुल कलेक्शन अक्टूबर महीने में 8 फीसदी के उछाल के साथ जीएसटी कलेक्शन 1,68,041 करोड़ रुपए रहा है।
अक्टूबर महीने के लिए गुड्स एंड सर्विसेज का ग्रॉस और नेट क्लेक्शन का डेटा जारी किया गया है। इस महीने में कुल जीएसटी रेवेन्यू 1,87,346 करोड़ रुपए रहा है, जिसमें सीजीएसटी रेवेन्यू 33,821 करोड़ रुपए, एसजीएसी रेवेन्यू 41,864 करोड़ रुपए आईजीएसटी 54,878 करोड़ रुपए और सेस से 11,688 करोड़ रुपए आया है। ग्रॉस डोमेस्टिव रेवेन्यू में 10.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इंपोर्ट्स के मोर्चे पर आईजीएसटी से 44,233 करोड़ रुपए और सेस से 862 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया है।
कुल जीएसटी कलेक्शन 1,87,346 करोड़ रुपए रहा है जिसमें 19,306 करोड़ रुपए जीएसटी रिफंड जारी किया गया है। बीते वित्त वर्ष के अक्टूबर महीने में 16,335 करोड़ रुपए रिफंड जारी किया गया था यानि इस अक्टूबर महीने में रिफंड देने में 18.2 फीसदी का उछाल आया है।