नई दिल्ली; कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) परीक्षाएं 13 मार्च, 2025 से शुरू होंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी 2025 की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी है। जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वे अब एनटीए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट https:// exams. nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर एग्जाम डेट और शिफ्ट चेक कर सकते हैं। कुल 157 विषयों के लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा 13 मार्च से पहलह अप्रैल, 2025 तक 43 शिफ्टों में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट 90 मिनट की होगी।
10 दिन पहले आएगी शहर सूचना पर्ची
शहर सूचना पर्ची परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट https:// exams. nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
चार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सीयूईटी(पीजी)-2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दो जनवरी से आठ फरवरी, 2025 तक खुली थी, इसके बाद 10 से 12 फरवरी, 2025 तक सुधार विंडो खुली थी, जिससे उम्मीदवार आवश्यक संशोधन कर सकते थे। कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले वर्षों की तरह, उम्मीदवारों को चार टेस्ट पेपर या विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया था।
एक्सपर्ट पैनल के सुझाव पर इस बार ये बदलाव
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी ने एक्सपर्ट पैनल के सुझावों के आधार पर सीयूईटी यूजी में कई बदलाव किए हैं। पिछले साल तक सीयूईटी यूजी का एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाता था, लेकिन इस साल से ये एग्जाम सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा। इसके अलावा, सीयूईटी यूजी 2025 के सब्जेक्ट्स भी घटा दिए गए हैं। पहले यह एग्जाम 63 सब्जेक्ट्स के लिए होता था, लेकिन इस साल से एग्जाम सिर्फ 37 सब्जेक्ट्स के लिए होगा।