नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर कोविड संक्रमण घटते हुए मामलों के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की काेविड जांच दो प्रतिशत ‘आर टी - पीसीआर’ की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दुनिया भर में कोविड संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए काेविड मानकों में ढील दी गयी है। भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की आरटी - पीसीआर जांच की आवश्यकता समाप्त कर दी गयी है। हालांकि अन्य दिशा निर्देश पूर्व भांति लागू रहेंगे।
मंत्रालय ने कहा है कि कोविड संक्रमण की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। कुछ महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड की आपात स्थिति समाप्त कर दी है। इसके बाद हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत आने वाले यात्रियों को कोविड टीकाकरण कराना आवश्यक है और उन्हें मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने और थर्मल जांच से गुजरना होगा। इसाके अलावा कोविड लक्षण दिखने पर एकांतवास में जाना होगा।