शिमला: राजधानी शिमला (Shimla) में सीएम आवास ओक ओवर की सड़क सुबह ही बंद कर दी गई। लोक निर्माण विभाग में राजभवन वाली सड़क को डायवर्सन के तौर पर इस्तेमाल करने की व्यवस्था की है। यह सब इसलिए करना पड़ा है क्योंकि राजधानी को तारों के जंजाल से मुक्त करने के लिए एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है। राज्य सरकार के फैसले के बाद राजधानी शिमला (Shimla) में तारों का जंजाल खत्म होने वाला है। राज्य सरकार ने छोटा शिमला सचिवालय से लेकर चौड़ा मैदान के विली पार्क तक यूटिलिटी डक्ट बनाने का फैसला किया है। इसी यूटिलिटी डक्ट सिस्टम के साथ शिमला के लोअर बाजार और राजभवन को भी जोड़ा जाएगा।
यूटिलिटी डक्ट के माध्यम से ही गुजरेंगी सभी लाइनें
हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि शिमला (Shimla) में चाहे पेयजल की लाइन हो, या बिजली की पावर सप्लाई की तारें। चाहे केबल की वायरिंग हो या फिर फाइबर की लाइन, अब सभी इस यूटिलिटी डक्ट के माध्यम से ही गुजरेंगी। इसलिए शहर के इस क्षेत्र से बिजली के खंभे भी हटा दिए जाएंगे। इसी के तहत पहले चरण में राज्य सचिवालय छोटा शिमला से मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर तक के स्ट्रेच का काम शुरू हो गया है। इस कारण इस सड़क को भी बीच में बंद करना पड़ा है। मुख्यमंत्री निवास से राजभवन वाली सड़क को एस्केप के लिए प्रयोग किया जाएगा।
यही यूटिलिटी डक्ट मुख्यमंत्री निवास से आगे चौड़ा मैदान विली पार्क तक बनना है। इसी के साथ फिर राजभवन को भी जोड़ा जाएगा और लोअर बाजार तक भी यही सिस्टम तैयार होगा। इस कारण इस प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ सकती है। लोक निर्माण विभाग के डिवीजन 3 विंटरफील्ड के एसडीओ महावीर कश्यप ने लोगों से अपील की है कि इस परियोजना के पूरा होने तक सहयोग करें, क्योंकि बीच में सड़कों को बंद करना पड़ेगा। हालांकि इस काम के दौरान माल रोड पर पैदल चलने वालों के लिए कोई बाधा क्रिएट नहीं होगी।