हरियाणा में मंत्री पद संभालते ही मुख्यमंत्री के बाद जो मंत्री सबसे ज्यादा एक्शन में नज़र आ रहे हैं, वो अनिल विज हैं। पहले परिवहन मंत्री के तौर पर उन्होंने बस स्टैंड पर रेड मारते हुए अफसरों की खिंचाई की, अब वे ऊर्जा मंत्री के तौर पर अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं है।
खराब ट्रांसफॉर्मर फौरन बदले
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। अगर बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा बिजली की लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।