सिरसा : सत्र 2024-25 के लिए लीगल लिट्रेसी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा यमुनानगर के जगाधरी में आयोजित की गयी, जिसमें हरियाणा राज्य के 22 जिलों के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों से 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान आयोजित स्लोगन लेखन प्रतिस्पर्धा में पीएमश्री रावमा विद्यालय रूपावास की छात्रा सुमन ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल कर सिरसा जिले का नाम रोशन किया और पुरस्कार के रूप में 8000 रुपये का चैक प्राप्त किया।
विद्यालय प्रभारी कृष्ण सैनी ने विजेता छात्रा को स्कूल स्तर पर मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल स्तर पर लीगल लीट्रेसी के इंचार्ज संतलाल वर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता डा. धर्मवीर भाटिया, प्रवीण मंडल, पंकज शर्मा, पाली राम, पवन कुमार, वासुदेव, योगेश कुमार, महेन्द्र, योगिता चौधरी, पूजा देवी, शारदा देवीय, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, केहरसिंह, सरोज देवी, वीरपाल कौर, अतुल चौहान, जितेन्द्र व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।