नई दिल्ली; संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश भर में प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए गए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि घर की बत्ती बंद करें और वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करें। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के घर में रोशनी देंगे। नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छात्रों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र कर रहे थे। मुस्लिम संगठनों ने भी छात्रों का समर्थन किया। वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पार्टी ऑफिस के बाहर ही बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। यह विरोध प्रदर्शन पीडीपी के महासचिव खुर्शीद आलम के नेतृत्व में किया गया।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमामबाड़े के शिया समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद की अगवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ। वहां पर मौजूद लोगों के हाथों में तख्ती नजर आई, जिसमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन्स लिखे हुए थे। मुंबई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने भी जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ सडक़ो पर उतरकर विरोध जताया। इस दौरान एआईएमआईएम नेता वारिस पठान को और प्रोटेस्ट कर रहे कुछ लोगों को मुंबई पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रोटेस्ट के लिए परमिशन नहीं लिया गया था।